भाइयों के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला, फरार महिला गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर : सरकंडा क्षेत्र के नगोई में पति पर जानलेवा हमला कर फरार हुई महिला और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि छह जनवरी को जयनारायण खरे और उनकी पत्नी प्रभा खरे के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हो रहा था।

इसी दौरान प्रभा के भाई अनिल और विक्रम घोसले वहां आ गए। उन्होंने अपनी बहन के कहने पर जयनारायण पर हमला कर दिया। प्रभा ने भी अपने भाइयों के साथ मिलकर पति की पिटाई की।

मारपीट में घायल जयनारायण को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके भाई शिवनारायण ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई। पहले मामला मारपीट का दर्ज किया गया था, लेकिन जांच के दौरान हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई।

महिला और उसके भाई फरार थे, पर मंगलवार को सूचना मिली कि प्रभा और विक्रम चिंगराजपारा में रिश्तेदार के घर पर हैं। पुलिस ने वहां छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपित, अनिल, अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

अन्य खबरें:
मार्निंग वाक पर निकली प्रोफेसर के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग निकला बाइक सवार

इंदिरा सेतु से पुराने पुल के बीच बने नए रिवर व्यू पर मार्निंग वाक के लिए निकलीं प्रोफेसर के गले से मंगलसूत्र छीनने का मामला सामने आया है। डा. मेघा दाभड़कर, जो डीपी विप्र कालेज में प्रोफेसर हैं, ने सिविल लाइन थाने में इस घटना की शिकायत की है।

मंगलवार की सुबह, डा. दाभड़कर अपने पति अरुण दाभड़कर के साथ मार्निंग वाक पर निकली थीं। जब वे इंदिरा सेतु से पुराने पुल तक बने नए रिवर व्यू पर पैदल टहल रही थीं, तभी एक बाइक सवार ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकला। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

फिलहाल, सिविल लाइन थाने की पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरे की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment