थैंक यू साहेब: लालपुर पुलिस ने रात 1 बजे बचाई भागी हुई लड़की की जान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- बीती रात लालपुर पुलिस की सक्रिय पेट्रोलिंग ने एक नाबालिग लड़की के साथ संभावित अनहोनी घटना को टाल दिया। पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर घर से भागी लड़की को पुलिस ने सुनसान सड़क पर अकेले घूमते पाया और समझाइश के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

घटना का विवरण

बीती रात करीब 1 बजे लालपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को एक नाबालिग लड़की सुनसान सड़क पर बैग लेकर अकेले घूमते हुए मिली। संदिग्ध लगने पर पूछताछ की गई, जहां लड़की ने पहले खुद को ग्राम दामापुर और फिर ग्राम बैगाकपा की निवासी बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

हालांकि, पुलिस द्वारा प्यार और समझाइश से बात करने पर लड़की ने सच्चाई बताई कि वह ग्राम गुरुबाई न डबरी की रहने वाली है और पिता की अत्यधिक डांट-फटकार से तंग आकर घर से नाराज होकर निकल गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात में ही उसके परिजनों को सूचित किया और लड़की को सुरक्षित सौंप दिया।

परिजनों की प्रतिक्रिया और पुलिस की सलाह

परिजनों ने लालपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा, “अगर आप लोग न होते तो शायद हम अपनी बच्ची को खो देते। थैंक यू साहेब।” पुलिस ने परिजनों को सलाह दी कि बच्चों के साथ नरमी से पेश आएं और ज्यादा डांट-फटकार से बचें, ताकि ऐसी घटनाएं न हों।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्य में लालपुर थाना से सब इंस्पेक्टर दिलीप प्रभाकर और आरक्षक जासेल नेताम की अहम भूमिका रही। उनकी सतर्कता ने एक बड़ी अनहोनी को रोका और लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment