(जे के मिश्र ) बिलासपुर— जिले के कोटा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते एक महीने के अंदर चाकूबाजी और हत्या की चार घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा मामले में पेंडारी निवासी दीपांशु साहू पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी अंतड़ियां बाहर आ गईं। घायल दीपांशु की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया है।
चार से पांच हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, दीपांशु पर हमला करने वाले युवकों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। घटना के बाद दीपांशु को तुरंत कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया।
बढ़ती चाकूबाजी से शहर में फैली दहशत
बिलासपुर की शांत वातावरण में अब अपराध की घटनाएं आम होती जा रही हैं। हर दिन चाकूबाजी और हत्या की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं और अपराधों पर काबू पाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को कब तक पकड़ पाती है और इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

Author: Deepak Mittal
