रायपुर / टोक्यो (जापान):छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जापान में चल रहे ओसाका वर्ल्ड एक्सपो के दौरान विज्ञान, तकनीक और भविष्य की दिशा में हो रहे वैश्विक प्रयासों की एक झलक देखी। 22 अगस्त को उन्होंने ‘Deep Space – To the Moon and Beyond’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जो मानवता के अंतरिक्ष में अगले कदमों की कल्पना को साकार करती है।
टोक्यो प्रवास की शुरुआत मुख्यमंत्री ने एक अद्वितीय संगम के साथ की — जहां आध्यात्मिकता, तकनीक और व्यापार कूटनीति का मेल दिखाई दिया। इस अवसर पर श्री साय ने छत्तीसगढ़ में डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत करने और वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी पर विचार-विमर्श किया।
On #NationalSpaceDay, visited the ‘Deep Space -To the Moon & Beyond’ exhibition, facilitated by @IndianEmbTokyo.
This enriching experience of space innovations will strengthen learning for the upcoming Space Manufacturing Cluster in Rajnandgaon, being developed with support… pic.twitter.com/MpHWVQcaln
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 23, 2025
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने NTT लिमिटेड की CEO कायो इतो से खास मुलाकात की।
NTT एक वैश्विक तकनीकी दिग्गज है, जिसकी वार्षिक आय 90 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है और जो 50 से अधिक देशों में कार्यरत है।
बैठक में छत्तीसगढ़ में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट गवर्नेंस, क्लाउड टेक्नोलॉजी और डेटा सेंटर निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस बातचीत को छत्तीसगढ़ में तकनीक आधारित निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

Author: Deepak Mittal
