
( स्वप्ना माधवानी) – शहीद दुर्वासा लाल निषाद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आज प्रतिभा परिवार की सानिध्य में एक भव्य शिक्षक मिलन सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए विशिष्ट अतिथियों में के.के. शुक्ला (सह संचालक), नवीन कुमार यादव (विकासखंड शिक्षा अधिकारी), डॉ. ललित साहू (एनसीईआरटी, रायपुर), श्रद्धा ठाकुर (विकासखंड शिक्षा अधिकारी), और किशोर कुमार साहू (विकासखंड स्रोत समन्वयक) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संकुल केंद्र देवरी और परसदा के तीन शिक्षकों को विदाई सम्मान प्रदान किया गया, जबकि 15 प्रधान पाठक और 45 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विशेष रूप से, महेश चंद्राकर, रेखा देवांगन, लीना देवांगन, और मंजू लता मिंज की सराहना की गई।
कार्यक्रम में संकुल समन्वयक शैलेंद्र कुमार पांडे, शिक्षक डेकेश्वर देशमुख, देवेंद्र देवांगन, हरिका साहू, शशि कला बंजारे, और युगल किशोर देवांगन सहित लगभग 70 शिक्षक उपस्थित रहे।
विकासखंड के अन्य स्कूलों से भी पांच शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिससे शिक्षक समुदाय में उत्साह का माहौल रहा।
प्रधान पाठक राजेश कुमार वर्मा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कार्यक्रम का संचालन संध्या सनाढ्य ने किया। प्रतिभा परिवार द्वारा आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्रेरित करना और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करना है।
