घड़ी में 12 बजते ही खत्म हो जाएगा टाटा का मेगा ऑफर!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आज नहीं लिया फैसला तो हाथ से निकल जाएंगे ₹1.85 लाख, ये 3 कारें मिल रहीं भारी छूट पर

नई दिल्ली:  अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज की रात आपके लिए बेहद अहम है। टाटा मोटर्स का ईयर एंड बंपर डिस्काउंट ऑफर आज रात 12 बजे खत्म हो रहा है। यानी कुछ ही घंटों में ₹1 लाख से लेकर ₹1.85 लाख तक की बचत का सुनहरा मौका हमेशा के लिए निकल जाएगा।

टाटा मोटर्स दिसंबर महीने में अपनी 3 पॉपुलर कारों – अल्ट्रोज, सफारी और हैरियर पर भारी छूट दे रही है। कंपनी की तरफ से साफ किया गया है कि यह ऑफर आज की रात 12 बजे तक ही वैध है। ऐसे में अगर आप देर करते हैं, तो यह डील आपके हाथ से फिसल सकती है।

 इन 3 टाटा कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

  • टाटा अल्ट्रोज रेसर: ₹1.85 लाख तक की छूट

  • टाटा सफारी: ₹1 लाख तक की छूट

  • टाटा हैरियर: ₹1 लाख तक की छूट

👉 यह डिस्काउंट बुकिंग पर ही लागू है, यानी आधी रात से पहले फैसला जरूरी है।

 टाटा अल्ट्रोज: फीचर्स और दमदार इंजन

टाटा अल्ट्रोज में

  • 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल और AMT)

  • 1.5 लीटर डीजल इंजन (5-स्पीड मैनुअल)

  • CNG ऑप्शन भी उपलब्ध

Smart वेरिएंट फीचर्स

  • 16-इंच स्टील व्हील

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप

  • 6 एयरबैग, ESC

  • सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट

Pure वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर्स

  • ऑटो LED हेडलैंप

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

  • क्रूज कंट्रोल

  • रियर कैमरा और डिफॉगर

 नई जनरेशन सफारी: बड़ी, ताकतवर और हाईटेक

टाटा मोटर्स न्यू जनरेशन सफारी पर काम कर रही है, जो

  • नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी

  • ICE और EV दोनों ऑप्शन में आएगी

  • पहली बार AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सपोर्ट मिलेगा

सफारी स्टील्थ एडिशन के खास फीचर्स

  • ड्यूल डिजिटल स्क्रीन

  • वेंटिलेटेड सीट्स

  • लेवल-2 ADAS

  • ब्लैक लेदर इंटीरियर

 नई जनरेशन हैरियर भी तैयार

हैरियर का नया अवतार भी

  • नए प्लेटफॉर्म पर बनेगा

  • ICE और EV दोनों वर्जन में आएगा

  • AWD टेक्नोलॉजी से लैस होगा

कंपनी मौजूदा D8 प्लेटफॉर्म की सीमाओं को खत्म करने के लिए पूरी तरह नया आर्किटेक्चर तैयार कर रही है।

 अलर्ट: आज रात 12 बजे के बाद पछतावा तय!

अगर आप टाटा की इन दमदार कारों को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो देर बिल्कुल न करें।
👉 आज रात 12 बजे के बाद यह ऑफर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।

फैसला अभी करें, वरना ₹1.85 लाख की बचत हाथ से निकल जाएगी!
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment