ओरछा एवं कोहकामेटा के विद्यालय के जीर्णाेद्धार एवं निर्माण कार्य का अनुबंध हुआ निरस्त
नारायणपुर : जिला निर्माण समिति नारायणपुर द्वारा नवीन स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहकामेटा एवं ओरछा हेतु जीर्णाेद्धार एवं निर्माण कार्य के लिए मेसर्स तनिष्क कंस्ट्रक्शन को राशि स्वीकृत किया गया था।
कोहकामेटा एवं ओरछा में जीर्णाेद्धार एवं निर्माण कार्य को पूर्ण करने की नियत समय सीमा 03 माह (वर्षा ऋतु छोड़कर) थी, जो समाप्त हो चुकी है। अनुबंध अनुसार नियत समय-सीमा में कार्य पूर्ण नही करने, कार्य को प्रारंभ नहीं करने एवं कार्य करने में रूचि नहीं लेने के कारण पत्रों के माध्यम से समक्ष में उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु लेख किया गया, परन्तु मेसर्स तनिष्क कंस्ट्रक्शन द्वारा किसी भी पत्रोत्तर प्रस्तुत नही किया गया।
मेसर्स तनिष्क कंस्ट्रक्शन द्वारा अनुबंध का पालन नहीं किया जा रहा है न ही कार्यालय द्वारा जारी लिखित मौखिक निर्देशों का पालन किया जा रहा है। नवीन स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहकामेटा में जीर्णाेद्धार एवं निर्माण कार्य को अनुबंध की उप धाराओं के तहत् कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला निर्माण समिति के द्वारा निरस्त किया गया है।
अनुबंध की प्रावधानुसार कार्य से संबंधित मेसर्स तनिष्क कंस्ट्रक्शन द्वारा जमा अमानत राशि शासनहित में राजसात की गई है। मेसर्स तनिष्क कंस्ट्रक्शन का किसी प्रकार का दावा स्वीकार नही किया जावेगा।
