तमनार झड़प: CM साय ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, पुलिस-ग्रामीण संघर्ष की जांच होगी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़/रायपुर:  रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में शनिवार को जिंदल कोयला खदान के विरोध में हुए ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

झड़प का पूरा मामला

तमनार में आंदोलन कर रहे 14 गांवों के ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ संघर्ष किया और विरोध के दौरान बस सहित दो सरकारी वाहन आग के हवाले कर दिए। इस हिंसक झड़प में महिला टीआई कमला पुसाम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने इस घटना के बाद 30-35 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ग्रामीणों का कहना था कि जिंदल कंपनी के गारे पेलमा कोल ब्लॉक की हालिया जनसुनवाई फर्जी थी, जिसके विरोध में वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि, भारी वाहनों के परिचालन पर असर पड़ने के कारण पुलिस ने दल-बल के साथ हस्तक्षेप किया और कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार के हिंसक आंदोलन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment