रायपुर: आरटीओ के फर्जी ई-चालान एप के जाल में फंसे स्विच गियर कारोबारी पंकज पटेल से 10 लाख रुपए की ठगी होने की घटना सामने आई है। यह घटना 22 दिसंबर 2025 को हुई।
जानकारी के अनुसार, अरिहंत कॉम्प्लेक्स गंज स्थित पटेल स्विच गियर के संचालक पंकज पटेल (35) को दोपहर 12 बजे अज्ञात व्यक्ति ने आरटीओ का ई-चालान फाइल भेजा।
-
जैसे ही पंकज ने फाइल को क्लिक किया, उनके बैंक खाते से 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए।
-
पंकज पटेल ने 27 दिसंबर की रात गंज थाना में धारा 318-4 के तहत शिकायत दर्ज कराई।
-
आरटीओ ने ठगी के तीन दिन बाद लोगों को सावधान करने की चेतावनी भी जारी की।
पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141842
Total views : 8154259