PHC सुलेसा का औचक निरीक्षण, कमियां देख अफसरों को मिले सख्त निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर:विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत सुलेसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कलेक्टर रोहित व्यास अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के हर कोने का बारीकी से जायजा लिया और जहां-जहां अव्यवस्थाएं दिखीं, वहां अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व्यास ने स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, कर्मचारियों की उपस्थिति और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने एक-एक कर सभी वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानी।

लैब से लेकर दवा भंडार तक जांच

कलेक्टर ने लैब कक्ष में हो रहे विभिन्न परीक्षणों की जानकारी ली। इस दौरान आवश्यक उपकरणों की कमी सामने आई, जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा को निर्देश दिया कि सभी जरूरी उपकरण शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं।
वहीं दवा भंडार कक्ष में निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि वितरण के बाद किसी भी दवा की कमी नहीं होनी चाहिए और समय पर पूर्ति सुनिश्चित की जाए।

प्रसव कक्ष से शौचालय तक कड़ी नजर

कलेक्टर ने ड्रेसिंग रूम, प्रसव कक्ष, वेलनेस एवं परामर्श कक्ष सहित अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कमियों को जल्द दूर कर व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाए।
साथ ही स्वास्थ्य केंद्र परिसर के शौचालयों की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था और भवन के रंग-रोगन पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण तक पहुंचे

कलेक्टर व्यास ने आयुष्मान कार्ड, वय वंदना कार्ड सहित केंद्र और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन पात्र हितग्राहियों के कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, उनका कार्ड बनाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए, ताकि कोई भी लाभ से वंचित न रहे।

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप राठिया, स्वास्थ्य अधिकारी आकांक्षा टोप्पो, जनपद पंचायत सीईओ विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर के अचानक निरीक्षण से स्वास्थ्य अमले में हलचल देखने को मिली, वहीं ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि अब स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment