सूरजपुर पुलिस का नशा मुक्ति अभियान: 8322 लोगों ने ली ई-शपथ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी सम्मानित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सूरजपुर। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस द्वारा 8322 लोगों से “जिंदगी को हाँ, नशे को ना” कहते हुए ई-प्रतिज्ञा (शपथ) प्रमाण पत्र डाउनलोड करवाया गया।

इस जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह अभियान 12 से 26 जून 2025 तक जिले के सभी थाना और चौकी स्तर पर व्यापक रूप से चलाया गया। पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों, हाट-बाजारों, एसईसीएल कार्यालय, खदानों, औद्योगिक संस्थानों और विभिन्न सार्वजनिक आयोजनों में भाग लेकर नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी और उन्हें ई-शपथ के माध्यम से नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी। अभियान में जिला प्रशासन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सम्मानित अधिकारी-कर्मचारी:
इस अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए निम्न पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया:

निरीक्षक जावेद मियांदाद

थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे

थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक

थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू

थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन

थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी

थाना प्रभारी रमकोला हीरालाल साहू

यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय

चौकी प्रभारी चेन्द्रा लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता

चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी

चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता

चौकी प्रभारी रेवटी कृष्णा सिंह

चौकी प्रभारी मोहरसोप कमलेश पाठक

चौकी प्रभारी सलका बिसुनदेव पैंकरा

चौकी प्रभारी करंजी संतोष सिंह

आरक्षक उदयनाथ सिंह

आरक्षक सोहेल राजा

पुलिस की यह पहल समाज में नशे के खिलाफ जनचेतना जगाने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment