जीपीएम : जिले के नेवरी विकास खण्ड स्थित आदिवासी बालक आश्रम के अधीक्षक रति लाल भानु को उनके कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही और आश्रम में अव्यवस्था फैलाने के आरोपों के चलते कलेक्टर लीना मंडावी ने निलंबित कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अधीक्षक रति लाल भानु बिना किसी पूर्व सूचना के आश्रम से गायब रहते थे, जिससे बच्चों को समय पर भोजन और अन्य आवश्यक सेवाएं नहीं मिल पा रही थीं।
आश्रम में रहने वाले बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि अधीक्षक अक्सर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहते थे, जिससे आश्रम का माहौल खराब हो रहा था।

कलेक्टर लीना मंडावी ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए और प्राथमिक जांच के आधार पर रति लाल भानु को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा सके और आश्रम में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की जा सके।

Author: Deepak Mittal
