मौसम बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों की बारिश के बाद गर्मी लौट आई है. बीते कई दिनों से चमक रही तेज धूप की वजह से राजधानी का पारा काफी बढ़ गया है. अब राजधानी में बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश के आसान न के बराबर हैं. वहीं यूपी के हाल देखें तो वहां पर बीते दो दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. 
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी
दिल्ली में इसबार अच्छी बारिश हुई है. दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में आमतौर पर 121.3 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इसबार अब तक 192.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को गर्मी रहेगी. उमस गर्मी को और बढ़ाएगी. दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. वहीं राजधानी में अगले सप्ताह भी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
यूपी-बिहार में हो रही बारिश
मौसम विभाग की मानें तो यूपी-बिहार, राजस्थान, झारखंड में मॉनसून अपनी विदाई से पहले एक बार फिर से एक्टिव मोड में आ गया है. जिसकी वजह से इन राज्यों में बादल बरस रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई. वहीं हिमालयी देश नेपाल में भारी बारिश की वजह से वहां से निकलने वाली नदियों में जल स्तर बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से और तमिलनाडु में जमकर बारिश हुई.आज भी बारिश की संभावान है. बिहार में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु, पांडिचेरी और केरल में भारी बारिश की संभावना है.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146553
Total views : 8161584