रायपुर। सुकमा जिले के कोंटा में हुए IED विस्फोट में ASP आकाश राव गिरपुंजे की शहादत ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए शहीद अफसर को श्रद्धांजलि अर्पित की है और कहा कि नक्सलियों को इसकी कड़ी सजा मिलेगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा —
“यह अत्यंत ही दुखद और कायरतापूर्ण कृत्य है। मैं शहीद आकाश राव की शहादत को नमन करता हूं। इस हमले में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं, जिनके इलाज के लिए समुचित निर्देश दिए गए हैं।”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की निर्णायक लड़ाई जारी है और लगातार सफलता मिल रही है। यही कारण है कि नक्सली बौखलाहट में इस तरह की वारदातें कर रहे हैं।
“लेकिन उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने शहीद अफसर के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।
शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे को शत-शत नमन। उनका बलिदान नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक अमिट अध्याय रहेगा।
