रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार सुबह से ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। रायपुर और बिलासपुर शहर के कई बिल्डरों के ठिकानों पर अचानक दबिश दी गई। मौके पर ED अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन में जुटे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, ED की टीम ने तड़के सुबह रायपुर के एक प्रमुख बिल्डर के ठिकानों पर छापा मारा। बिलासपुर में भी इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी फिलहाल दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई बड़ी गड़बड़ी तो नहीं हुई।
स्थानीय लोगों में इस अचानक कार्रवाई को लेकर हलचल मची हुई है और सवाल उठ रहे हैं – क्या यह सिर्फ दस्तावेजों की जांच है या कहीं कोई बड़ा खुलासा होने वाला है? ED के इस कदम ने बिल्डिंग्स की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है।

Author: Deepak Mittal
