दुर्ग रेंज IG रामगोपाल गर्ग ने थाना निरीक्षण में दिए निर्देश: अपराध पर शिकंजा, पुलिसिंग में पारदर्शिता और तकनीक पर जोर
रिपोर्ट: दीपक मितल, प्रधान संपादक, छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/बालोद।
दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने 2 जुलाई को बालोद जिले के थाना दल्लीराजहरा और लोहारा का अचानक निरीक्षण कर पूरे महकमे को सक्रिय कर दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, प्रशासनिक संचालन और तकनीकी दक्षता की विस्तार से समीक्षा की।
बंदीगृह से लेकर सीसीटीएनएस तक हर पहलू पर पैनी नजर
आईजीपी गर्ग ने निरीक्षण के दौरान बंदीगृह, महिला डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचना कक्ष, मालखाना और जब्त वाहनों की स्थिति का गहन जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सख्त आदेश — अब कामचोरी नहीं चलेगी
-
हथकड़ी लगाने की विधि का सटीक पालन हो, इसके लिए विशेष प्रशिक्षण की कार्यशाला करवाई जाए।
-
लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायतों का जल्द निराकरण हो।
-
शराब, सट्टा, जुआ, गांजा, नशीली दवाओं जैसी अवैध गतिविधियों पर कठोरतम कार्रवाई हो।
-
कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा मिले, बीट अधिकारी अपने क्षेत्र से अपडेट रहें।
-
नशामुक्ति के लिए सोशल मीडिया व व्हाट्सएप का अभियान के रूप में उपयोग किया जाए।
तकनीक और समयबद्धता पर विशेष बल
आईजी ने स्पष्ट किया कि नए कानूनों के लागू होने के साथ ही न्याय प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी। CCTNS सिस्टम के कार्यों की समीक्षा कर दक्ष ऑपरेटरों को नकद इनाम भी दिया गया। अभियोग पत्रों को तय समय सीमा में न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
साइबर फ्रॉड और ‘ऑपरेशन तलाश’ पर नया एक्शन प्लान
स्कूल-कॉलेज, गांव और हाट-बाजारों में साइबर जागरूकता अभियान चलाने, ऑपरेशन तलाश के तहत गुमशुदा लोगों की तलाश तेज करने के निर्देश भी दिए गए। डेली ड्यूटी, बीट सक्रियता, पेट्रोलिंग और खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर भी ज़ोर दिया गया।
निरीक्षण के समय मौजूद अधिकारी
इस मौके पर एसपी योगेश कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, थाना प्रभारी रविशंकर पांडे व मुकेश सिंह, पुलिस बल के सदस्य और IG कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
