निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
सरगांव – कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सरगांव में आज शिक्षक-पालक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, अनुशासन, नियमित उपस्थिति तथा सर्वांगीण विकास पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) श्रीमती प्रतिभा मंडलोई ने की। बैठक में अधीक्षिका उषा भास्कर सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। पालकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए शिक्षकों ने छात्राओं की पढ़ाई, परीक्षा परिणाम एवं दैनिक दिनचर्या की जानकारी साझा की।

वहीं, पालकों ने भी विद्यालय में दी जा रही शिक्षा, भोजन, अनुशासन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर बीईओ मंडलोई मैडम ने विद्यालय के शिक्षकों एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा ही परिवार और समाज की प्रगति का आधार है।
उन्होंने छात्राओं की पढ़ाई में निरंतर सुधार लाने के लिए शिक्षकों को नवीन शैक्षिक पद्धतियों का प्रयोग करने के निर्देश दिए।

साथ ही, पालकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में विद्यालय की आगामी गतिविधियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और छात्राओं की प्रतिभा निखारने हेतु विशेष योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी पालकों ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129793
Total views : 8135387