विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने पहल कार्यशाला का लिया लाभ,प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये सायबर अपराधों से सुरक्षा का दिया बेहतर सन्देश,स्कूल परिसर में किया गया वृक्षारोपण
सामजिक सद्भाव,उन्नति और व्यक्तित्व विकास हेतु संस्कार महत्वपूर्ण-एसपी पटेल
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर मुंगेली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘पहल’’ के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को अपराध से बचाकर सुरक्षित भविष्य के उद्देश्य जागरूकता कार्यक्रम का निरंतर आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें साइबर अपराध, यातायात के नियम के पालन, नशामुक्ति एवं बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुये बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारण व प्रतिभा निखारने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में सरगांव के प्रसिद्ध सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जंहा स्कूल के छात्र – छात्राओ के साथ ही नगर के कन्या शाला, स्वामी आत्मानन्द,शिशु मन्दिर आदि 09 विद्यालय के 70 शिक्षकगण व 800 विद्यार्थीगण जागरूकता अभियान के कार्यशाला में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ परम्परागत रूप से दीप प्रज्वलित कर राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ तत्पश्चात उपस्थित अथितियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के जरिये सायबर अपराधों आदि से सुरक्षित रहने जागरूक किया गया।
स्कूल के डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल,जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे, तहसीलदार सरगांव अतुल वैष्णव,नायाब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय,टीआई सरगांव संतोष शर्मा,पथरिया टीआई रघुवीर चंद्रा, उपनिरीक्षक अजय चौरसिया के साथ ही टीम “पहल” को ससम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वन्ही जिला पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट आयोजन संचालन हेतु स्कूल के डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी का शाल व श्रीफल से सम्मान किया।

अभियान ‘‘पहल’’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारी शोभा यादव, शत्रुहन खुंटे,बबीता श्रीवास,पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ,आदि द्वारा विभिन्न महत्पूर्ण विषयों जैसे साइबर अपराध, यातायात के नियम व उसके पालन, नशामुक्ति एवं बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।

साइबर अपराध से सावधानी व सतर्कता की जानकारी दिये गए। यातायात नियम का पालन करने, एवं नशा से दूरी बनाये रखने के लिये प्रेरित किया गया। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों से बचने जानकारी साझा किया गया।विशेष रूप से पॉस्को एक्ट की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासन लक्ष्य ,पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं अच्छे संस्कार के साथ जीवन व्यतित करने के लिए जागरूक किया गया एवं आत्म सुरक्षा के टेक्निक बताया गया जिसमे विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास कर सके ।





कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस विभाग के अधिकारी,कर्मचारी,थाना सरगांव स्टॉफ ,स्कुल प्राचार्य एवं शिक्षकगणों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
नुक्कड़-नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने किया जागरूक

कार्यक्रम के दौरान त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा साइबर अपराधों, नशा मुक्ति,महिला संबंधी अपराधों, यातायात सुरक्षा,संबंधी महत्वपूर्ण विषयों को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षा को लेकर उपस्थित जनों को जागरूक किया गया उपस्थित अतिथियों ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया।

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल द्वारा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ ही नगर के अन्य विद्यालयों सरस्वती शिशु मंदिर,कन्या शाला,स्वामी आत्मानंद ,आदि के प्रतिभावान विद्यार्थियों जिन्होंने उच्च अंक प्राप्त करते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है को उपस्थित अतिथियों व डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी के हाथों पुरस्कृत किया गया।
वृक्षारोपण का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के अंत में त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां एसपी श्री पटेल , सीईओ श्री पांडे, तहसीलदार श्री वैष्णव,पुलिस विभाग के साथ ही उपस्थित अथितियों द्वारा पर्यावरण सरक्षंण को ध्यान में रखते हुए आम,पीपल, बरगद आदि के वृक्ष लगाए गए। जो विशेषकर पर्यावरण सरंक्षण के साथ साथ स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अनुकूलित वातावरण प्रदान करेगा।
एसपी पटेल ने प्रेरक उद्बोधन से किया प्रेरित

मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने कार्यक्रम के दौरान अपने प्रेरक उद्बोधन से उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया उन्होंने विशेषकर बच्चों को संस्कार के बारे में बताते हुए कहा की सामजिक सद्भाव,उन्नति और व्यक्तित्व विकास हेतु संस्कार काफी महत्वपूर्ण है और मनुष्य के जीवन मे यह खासकर विद्यार्थी जीवन मे 14 संस्कार पूर्ण हो जाते है उन्होंने उपयोगी उदाहरण के माध्यम से बच्चों को वर्तमान परिवेश में सही और गलत के फासलों से अवगत कराया गया और साइबर अपराधों आदि से सावधानी बरतने के उपाय बताए गए।
जिला पंचायत सीईओ श्री पांडे ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत मुंगेली के सीईओ श्री प्रभाकर पांडे ने मुंगेली पुलिस विभाग के इस उत्कृष्ट आयोजन “पहल” के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने वाले विद्यार्थियों, त्रिमूर्ति स्कूल परिवार, डायरेक्टर, प्राचार्य, आदि को भी अपनी शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि कार्यक्रम “पहल” जो पूरे छतीसगढ़ में सिर्फ मुंगेली जिले में आयोजित किया गया है जिसने बढ़ते अपराधों के प्रति सामाजिक जागरूकता ला दी है और यह सम्भव हुआ है एसपी श्री पटेल के कुशल निर्देशन में यह कदम अत्यंत कारगार सिद्ध हो रहा।
इनकी रही उपस्थित
जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल,जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे,तहसीलदार सरगांव अतुल कुमार वैष्णव,नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, पथरिया थाना प्रभारी रघुवीर चंद्रा,सरगांव थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा, उप निरीक्षक अजय चौरसिया, स्कूल के डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी,पुलिस विभाग से शत्रुहन खुंटे,बबीता श्रीवास,पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ,एजुकेशन डायरेक्टर शैलजा स्वामी,स्कूल प्राचार्य सुशांत सर, के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ,शिक्षक शिक्षिकाएं, पालक गण,स्कूल स्टॉफ, पत्रकारबन्धु आदि उपस्थित रहे।
