पेंड्रा रोड गौरेला। पंचकुला चंडीगढ़ में 16. 8.24से 18.8.24 तक आयोजित आल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में भारत के सभी राज्यों के छात्र खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर प्रदर्शन किया। जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ के छात्र खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास किया।

छतीसगढ़ के जीपीएम से अंडर 14 बालक वर्ग – 30 किलो में एन सूरज कुमार ने, बालिका वर्ग में तेजिका चटर्जी ने, तथा अंडर 17 बालक वर्ग – 55 किलो वर्ग में कौशलेंद्र पाव ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
बच्चों की इस सफलता से निश्चित ही क्षेत्र में कराटे जैसे आत्मरक्षक खेल के लिए लोगों में रूझान बढ़ेगा। कोच मनोज यादव, पवन कश्यप तथा पूरी व्यवस्था में लगे हुए सभी का पालकों ने हार्दिक धन्यवाद दिया।

Author: Deepak Mittal
