जांजगीर-चांपा: जिले से एक बेहद दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 12वीं कक्षा के एक छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान कमलेश जायसवाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कमलेश जायसवाल न्यूवोको सीमेंट प्लांट द्वारा संचालित स्कूल में अध्ययनरत था। छात्र ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें स्कूल के प्राचार्य और कुछ शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सुसाइड नोट में छात्र ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बताया जा रहा है कि कमलेश जायसवाल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। होनहार बेटे की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरसमेटा गांव में चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने छात्र के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और न्यूवोको प्रबंधन से दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148153
Total views : 8164193