मजबूती का धोखा: अल्ट्राटेक के नाम पर बिक रहा था मिलावटी सीमेंट, अर्जुन्दा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दीपक मितल प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
अर्जुन्दा (बालोद)।अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के नाम पर मिलावटी सीमेंट बेचने वाले एक कारोबारी पर अर्जुन्दा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में मिलावटी सीमेंट जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में फील्ड ऑफिसर के पद पर पदस्थ विशाल मंडल (निवासी – कोलकाता) ने 4 जुलाई को अर्जुन्दा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहदीपाठ में संचालित वैभव ट्रेडर्स के संचालक विजय चंद्र धाक, अल्ट्राटेक कंपनी के मार्का का दुरुपयोग कर अपनी फ्लाई ऐश ब्रिक्स फैक्ट्री ‘धाक कंपनी’ में मिलावटी सीमेंट तैयार कर उसे बाजार में बेच रहा है।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर व एसडीओपी राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापा मारा गया। रेड के दौरान मोहदीपाठ स्थित दुकान में 25 बैग अल्ट्राटेक मार्का वाला सीमेंट पाया गया, जिसे कंपनी अधिकारी ने मिलावटी बताया।
इसके बाद टीम आरोपी को साथ लेकर उसकी गब्दी स्थित फैक्ट्री पहुँची, जहां फ्लाई ऐश, अल्ट्राटेक ब्रांड के खाली बैग, मिलावट करने की मशीनें और भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री जब्त की गई।
जब्त सामान में शामिल:
अल्ट्राटेक मार्का लगे हुए 584 बैग मिलावटी सीमेंट (कीमत लगभग ₹1,69,330)
सीमेंट मिलाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण, जैसे प्लास्टिक टब, पाइप, लोहे के एंगल आदि।
पुलिस ने आरोपी विजय चंद्र धाक (62 वर्ष, निवासी मोहदीपाठ) के विरुद्ध भादंसं की धारा 318(4) BNS, 63, 65 कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 106/2025 पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जोगेन्द्र साहू, प्रआर छत्रपाल डहरिया, आरक्षक दमन वर्मा, पंकज तारम, उमेश पांडेय, तेजराम साहू और अंकेश्वर श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही,,00
