निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली : जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत मुंगेली पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बुदेली में छापेमारी कर 6 जुआड़ियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 7010 रुपये नगद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा की गई। मुखबीर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा गया, जहां जुआरियों को ताश के पत्तों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।
पहली घटना में अपराध क्रमांक 442/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) में दर्ज मामले में आरोपी अजय चंद्राकर (पिता द्वारीका चंद्राकर, निवासी बुदेली), मुकेश चंद्राकर (पिता रामकुमार चंद्राकर, निवासी बुदेली) और जगदीश चंद्राकर (पिता छेदीलाल, निवासी बुदेली) को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से 3760 रुपये जब्त हुए।दूसरी घटना में अपराध क्रमांक 443/2025 के तहत उसी धारा में शेर सिंह सोनवानी (पिता कुजन सोनवानी, निवासी बुदेली), उमेश चंद्राकर (पिता स्व. गोवर्धन चंद्राकर, निवासी बुदेली) और राजेश चंद्राकर (पिता राधेश्याम चंद्राकर, निवासी बुदेली) को पकड़ा गया। इनके पास से 3250 रुपये बरामद किए गए।मुंगेली पुलिस की इस सतत कार्रवाई से जुआड़ियों में हड़कंप मच गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने बताया कि जिला स्तर पर अवैध जुआ, सट्टा, शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए थाना स्टाफ के साथ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे क्षेत्र में अपराध की प्रवृत्ति पर नियंत्रण पाने में मदद मिल रही।

Author: Deepak Mittal
