मिठाई दुकानों एवं   मिलावटी  खाद्य पदार्थ बनाने -बेचने वालों पर कड़ी नजर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विनय सिंह   : बेमेतरा   दीपावली एवं इससे जुड़े  त्यौहार नज़दीक आता देख ज़िले के सभी एसडीएम सतर्क हो गए उन्होंने इसके लिए राजस्व अधिकारियों, नगर पालिका और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम गठित कर इलाक़े के ज़्यादातर मिठाई,होटल और रेस्टोरेंट का ओचक निरीक्षण किया जा रहा है ।

साफ़-सफ़ाईनही पाए जाने या दूषित खाद्य-पदार्थ पाए जाने वाले प्रतिष्ठानो-दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई के अलावा नमूने जाँच के लिए जा रहे है ।


 कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने जिले के सभी एसडीएम और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को ऐसे प्रतिष्ठानों जहां मिलावटी मिठाईयाॅ एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते है उनकी जाॅच एवं उन पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए।  अब दीपावली त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है।

ऐसे में बेमेतरा जिले के मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ व अन्य खाद्य पदार्थ बिकने के खतरें ज़्यादा बढ़ जाते है ।इसी पर अंकुश लगाने लोगों की सेहत को को सर्वोपरि रखते हुए कलेक्टर  ने जिले के सभी एसडीएम और खाद्य एवं औषधि  अधिकारियों को ऐसे मिलावटी मिठाईयाॅ एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते है उनकी जाॅच एवं निगरानी करने के निर्देश दिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment