खैरागढ़ में बढ़ते अपराध और सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अचानक शुरू हुई इस मुहिम से पूरे शहर में हलचल मच गई।
पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, धूम्रपान करने, नाबालिग वाहन चलाने और शांति भंग करने वाले लोगों को दबोचा। कुल 100 हुड़दंगबाज और 25 नशेड़ी थाने लाए गए। सभी से समाज पर उनके कृत्यों के दुष्प्रभाव पर निबंध लिखवाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम ने बताया कि इस बार केवल चेतावनी दी गई है, लेकिन भविष्य में ऐसी हरकतों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी ताकि शहर में अपराध और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Author: Deepak Mittal
