विवादित बयान पर कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सतनामी समाज को लेकर विवादित बयान देने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बिलासपुर पुलिस ने आज कथास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। कथावाचन के दौरान दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद सतनामी समाज के लोग आक्रोशित हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर तखतपुर थाने का घेराव कर दिया।

तखतपुर के टिकरी पारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दौरान कथावाचक ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। वीडियो सामने आते ही समाज के लोग विरोध में एकजुट हो गए।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी के निर्देश पर कथावाचक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के साथ एससी-एसटी एक्ट की धाराएँ भी जोड़ी गईं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर बिलासपुर ले जाया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment