बिलासपुर। मानव तस्करी के बढ़ते खतरे को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से एक विशेष “मानव तस्करी रोधी जागरूकता” कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बिलासपुर रेलवे के एनई इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
कार्यशाला में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, बिलासपुर आरपीएफ के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खुर्शीद, मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता नौशीना आफरीन अली सहित राष्ट्रीय महिला आयोग की पुष्पा कुजूर और कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में आरपीएफ के महानिरीक्षक मुनव्वर खुर्शीद ने मुख्य अतिथि और अन्य मेहमानों का शॉल और श्रीफल देकर स्वागत किया। कार्यशाला में मानव तस्करी की रोकथाम और जागरूकता पर चर्चा हुई, जिसमें डॉ. संजीव शुक्ला, नौशीना आफरीन अली और अमिया कुमार ने अपने विचार साझा किए।
कार्यशाला के समापन पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर ने राष्ट्रीय महिला आयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल, पुलिस, टीटीई, बाल विकास विभाग, एनजीओ, लायन्स क्लब और सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत कुल 326 लोग शामिल हुए।
इस पहल से मानव तस्करी के खिलाफ सामूहिक प्रयास और जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा।
