सरगुजा स्थित कोठीघर में चोरों ने 15 किलो की पीतल की हाथी मूर्ति पर किया हाथ साफ, रिनोवेशन के दौरान लगे थे सजावटी आइटम
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के बंगले में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने कोठीघर स्थित उनके आवास के बरामदे में रखी पीतल की हाथी की मूर्ति चुरा ली। चोरी की यह घटना मंगलवार देर रात की है, जिसकी पुष्टि कोतवाली पुलिस ने की है।
जानकारी के अनुसार, चोरी गई मूर्ति लगभग 15 किलो वजनी थी और बंगले के आंगन में रिनोवेशन के दौरान सजावटी तौर पर लगाई गई थी। घटना के वक्त बंगले में केवल सुरक्षाकर्मी और घरेलू नौकर मौजूद थे
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह स्पष्ट नहीं है कि चोर अकेला था या किसी गिरोह का हिस्सा। बंगले में लगी दूसरी मूर्ति को नहीं छेड़ा गया, जिससे आशंका है कि चोर ने पहले से रेकी कर रखी थी।
📌 प्रमुख बिंदु:
-
घटना सरगुजा के कोठीघर की
-
चुराई गई मूर्ति 15 किलो की पीतल की हाथी
-
CCTV में कैद हुई घटना
-
बंगले में रिनोवेशन कार्य चल रहा था
