जे के मिश्रा ब्यूरो बिलासपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 18 मई 2025 को रायपुर स्थित प्रांतीय कार्यालय में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में कर्मचारियों और पेंशनरों से जुड़ी मांगों पर चर्चा करते हुए आगामी कदमों को लेकर निर्णय लिया गया।
बैठक में लिए गए निर्णयानुसार, 18 जून 2025 को प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर किया जाएगा।
प्रदर्शन के उपरांत, मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन संबंधित तहसीलदार/एसडीएम अथवा कलेक्टर के माध्यम से सौंपा जाएगा।
संघ ने सभी संबंधित कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वे संगठन की एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अनुशासित व शांतिपूर्ण ढंग से इस प्रदर्शन में भाग लें और अपनी मांगों को शासन तक पहुँचाएं।

Author: Deepak Mittal
