रायपुर: वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में राज्य जीएसटी कार्यालय छुट्टी के बावजूद खुले रहेंगे। रविवार और सोमवार को भी दफ्तरों में कार्य जारी रहेगा, जिसमें ईद के दिन (सोमवार) भी शामिल है।
इस संबंध में राज्य कर आयुक्त ने सभी संभागों के राज्य कर संयुक्त आयुक्तों को आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, 29, 30 और 31 मार्च को सीजीएसटी कार्यालय खुले रहेंगे और इनमें सामान्य कार्य संचालन होगा।
इसी क्रम में, राज्य कर (जीएसटी) विभाग के अधीन सभी संभागीय और अधीनस्थ वृत्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन दिनों अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
