बालोद: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य सलाहकार अभिलाषा आनंद ने आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुरूर विकासखण्ड के ग्राम तार्री में संचालित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, यूनिट एवं कचरा संग्रहण शेड का निरिक्षण किया एवं वहाँ उपस्थित स्वच्छता दीदीयों से चर्चा की। इस दौरान आनंद ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सांकरा क., सिवनी एवं जमरूवा में सामुदायिक शौचालय, फिकल स्लज ट्रीटमेंन्ट प्लांट एवं स्वच्छता के अन्य गतिविधियों का निरिक्षण किया।
इस अवसर पर आनंद ने स्वच्छाग्राही दीदीयों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर्यावरण के सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक है एवं स्वच्छता के बिना स्वस्थ्य समाज की कल्पना नही की जा सकती। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. संजय कन्नौजे से ’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ अभियान के संबंध में चर्चा की। डाॅ. कन्नौजे ने आनंद को निर्मित स्वच्छता परिसंपत्तियों की स्थिति के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव तथा स्वच्छाग्राही दीदीयों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे.कलेक्टर लंगेह ने किया धान खरीदी केन्द्रो का औचक निरिक्षण …
दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
