श्रीचक्र महामेरू पीठम की दिव्यता में डूबकर मिलती है आत्मा को अद्भुत शांति:तोखन साहू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

केंद्रीय राज्य मंत्री पहुंचे सरगांव स्थित श्री चक्र महामेरू पीठम

पूज्य गुरुदेव से लिया आशीर्वाद, देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- मुंगेली जिले के नगर पंचायत सरगांव समीपस्थ ग्राम खम्हारडीह में मनियारी तट पर स्थापित छत्तीसगढ़ की प्रथम वेद पाठशाला श्री चक्र महामेरू पीठम दिव्यता और अलौकिकता से भरपूर है।


इस आश्रम में श्रीचक्र महामेरू पीठाधीश्वर श्री श्री सच्चिदानंद तीर्थ महास्वामी के सानिध्य में हर साल सनातनी बच्चों का भविष्य निखर रहा।यंहा देशभर से आये बटुकों को वेद, शास्त्र, सहित सनातन शिक्षा देने का कार्य किया जाता है।


इस परमधाम, तपोभूमि में पहुँचकर सैकड़ो लोग गुरुदीक्षा का संस्कार भी प्राप्त कर रहे।
इस अलौकिक पीठम का दर्शन करने, पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद लेकर देशवासियों के खुशहाली की कामना करने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू श्री चक्र महामेरू पीठम पहुंचे जंहा वे दिव्य आरती में शामिल हुए, व आश्रम में दीक्षा ग्रहण करने वाले बाल विद्यार्थियों से सौजन्य भेंट किया गया।

प्रार्थनाएं पहुंचती है सीधे प्रभु तक-केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू श्री चक्र महामेरू पीठम पहुंचे।जंहा उन्होंने पूज्य गुरुदेव पीठाधीश्वर श्री श्री सच्चिदानंद तीर्थ महास्वामी से आशीर्वाद लिया औऱ देशवासियों के खुशहाली और सम्रद्धि की कामना की। आश्रम में गुरुदेव के सानिध्य में सनातनी शिक्षा ग्रहण कर रहे बाल विद्यार्थियों से भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि श्री चक्र महामेरू पीठम की दिव्यता और अलौकिकता में डूबकर आत्मा को अदभुत शांति मिलती है। यंहा देवी के सिंहासन को ऊर्जा,श्रद्धा,और संकल्प का संगम माना जाता है यह एक ऐसा स्थान है जंहा की गई प्रार्थनायें सीधे प्रभु तक पहुंचती है। इस तपोभूमि में आकर सचमुच जीवन कृतार्थ हो गया। यह अनुभव हमेशा के लिए ह्रदय में बस जाएगा।

23 अप्रैल को देवी श्री राजराजेश्वरी मंदिर का भूमिपूजन

श्री चक्र महामेरू पीठम पीठाधीश्वर श्री श्री सच्चिदानंद महास्वामी के प्रमुख कार्यकर्ता पं. डॉ कमल किशोर दुबे ने बताया कि आश्रम परिसर में दिव्य 51 फीट ऊंचे दक्षिण भारत की कलाकृति से निर्माणाधीन देवी श्री राजराजेश्वरी मंदिर का 23 अप्रैल 2025 को भूमिपूजन आयोजित किया गया है।महास्वामी के तपोबल से मईया विराजमान होने वाली है। उन्होंने बताया कि भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथावाचक पं. अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की विशेष उपस्थिति रहेगी।उन्होंने समग्र सनातन समाज से माता कृपा प्राप्त कर जीवन कृतार्थ करने अनुष्ठान में तन ,मन धन से सहयोग करने की अपील की गई। यह अनुष्ठान दिव्य अनुभूति का अवसर प्रदान करेगा।

संत समागम का भी आयोजन

देवी श्री राजराजेश्वरी मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में संत समागम भी होने जा रहा है। जिसमे स्वामी विशोकानन्द,भारती निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर, स्वामी श्री चक्रपाणि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ,स्वामी विश्वानन्द तीर्थ, खम्हारडीह स्वामी उमेश आनन्द गिरी, श्री महंत जूना अखाड़ा छत्तीसगढ़, स्वामी कृष्णानंद कोलकाता, स्वामी रामानन्द कोलकाता, महंत तारकेश्वरपुरी,गिरजावन रतनपुर, रामरूपदास त्यागी मदकूद्वीप, स्वामी राजेश्वरानंद प्रदेशाध्यक्ष संत महासभा, साध्वी सुमरिन माई भैरवी साधक राजनांदगांव की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के साथ मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य अंबालिका साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू, जनपद सभापति मनीष साहू, ब्रजेश शर्मा, दुर्गेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *