25 जुलाई से शुरू होगी ‘श्री रामायण यात्रा’, तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन का मिलेगा सुनहरा अवसर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक शुभ समाचार है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) एक विशेष धार्मिक यात्रा ‘श्री रामायण यात्रा ट्रेन’ का संचालन 25 जुलाई 2025 से शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होकर देशभर के प्रमुख रामायण स्थलों की सैर कराएगी।

यह ट्रेन यात्रा कुल 17 दिन और 16 रातों की होगी, जिसमें श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। यात्रियों के लिए ट्रेन में शाकाहारी भोजन, नाश्ता, चाय और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 रामायण यात्रा के प्रमुख धार्मिक स्थल:

  • अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी

  • नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर, भरत कुंड

  • जनकपुर (नेपाल): राम-जानकी मंदिर, धनुष धाम, परशुराम कुंड

  • सीतामढ़ी (बिहार): जानकी मंदिर, पुनौरा धाम

  • बक्सर: राम रेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर

  • वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती

  • प्रयागराज: त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम

  • श्रृंगवेरपुर: श्रृंग ऋषि मंदिर

  • चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, राम घाट, सती अनुसूया मंदिर

  • नासिक: त्र्यंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी (सीता गुफा, कालाराम मंदिर)

  • हम्पी: अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर

  • रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोडी

  • सीता समाहित स्थल (उ.प्र.): सीता माता मंदिर

यात्रा की मुख्य जानकारी:

  • यात्रा का नाम: श्री रामायण यात्रा

  • प्रारंभ तिथि: 25 जुलाई 2025

  • अवधि: 16 रातें / 17 दिन

  • यात्रा मार्ग:
    दिल्ली – अयोध्या – जनकपुर – सीतामढ़ी – बक्सर – वाराणसी – प्रयागराज – श्रृंगवेरपुर – चित्रकूट – नासिक – हम्पी – रामेश्वरम – दिल्ली

  • बोर्डिंग स्टेशन:
    दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा

 श्रद्धालुओं के लिए विशेष अवसर

IRCTC की यह यात्रा धार्मिक आस्था, भारत की सांस्कृतिक विरासत और रामायणकालीन स्थलों से जुड़ने का दुर्लभ अवसर है। भगवान राम की जीवन यात्रा को करीब से देखने और अनुभव करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन यात्रा एक आध्यात्मिक तीर्थ के समान है।

बुकिंग और जानकारी के लिए

अधिक जानकारी और टिकट बुकिंग के लिए श्रद्धालु www.irctctourism.com वेबसाइट पर जा सकते हैं या नजदीकी आईआरसीटीसी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment