बिलासपुर में HSRP लगाने हेतु विशेष शिविर, 7 से 9 मई तक जिला न्यायालय व कलेक्ट्रेट में होगा आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in
बिलासपुर

बिलासपुर। प्रदेशभर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) अनिवार्यता को लेकर चल रहे अभियान के तहत न्यायधानी बिलासपुर में भी 2019 से पूर्व खरीदी गई वाहनों पर HSRP लगाने का काम जोर पकड़ चुका है। इसी क्रम में जिला परिवहन विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर 7 मई से 9 मई तक जिला न्यायालय परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वाहन स्वामी अपने वाहनों पर नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकेंगे।

3.90 लाख से अधिक पुराने वाहनों को लगाना होगा HSRP
परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में लगभग 3 लाख 90 हजार से अधिक वाहन (दोपहिया, चारपहिया एवं गुड्स वाहन) 2019 से पहले खरीदे गए हैं, जिनमें HSRP प्लेट नहीं लगी हुई है। सरकार के नियमानुसार अब इन सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

2019 के बाद खरीदे गए सभी नए वाहनों में यह प्लेट पहले से लगी होती है, लेकिन पुराने वाहनों को अब निर्धारित समय-सीमा के भीतर इसे लगवाना होगा, अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है।

रियल मेज़ॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड करेगी प्लेट इंस्टॉलेशन
इस शिविर में रियल मेज़ॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा HSRP इंस्टॉलेशन का कार्य किया जाएगा। गाड़ी मालिक को अपने दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

आम नागरिकों से अपील
जिला परिवहन विभाग ने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर आयोजित इस शिविर का लाभ उठाएं और समय रहते अपने वाहनों पर HSRP लगवाकर शासन की अनिवार्यता का पालन करें।

इस पहल से न केवल सड़क सुरक्षा को बल मिलेगा, बल्कि वाहन संबंधी अपराधों की पहचान और नियंत्रण में भी सुविधा होगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment