कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है।
कोरबा जिले के पाली पंचायत के नुनेरा ग्राम में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को शराब के नशे में पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी दादू मईयर को नशे की हालत में देखा और इसकी सूचना प्रशासन को दी। शिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पुष्टि की। कोरबा एसपी ने तत्काल प्रभाव से दादू मईयर को निलंबित कर दिया।

इससे पहले भी पंचायत चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों के नशे में होने की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142203
Total views : 8154839