मुंगेली:
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में सुशासन तिहार के तृतीय चरण में समाधान शिविर के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में विभिन्न विभागों से कुल 01 लाख 29 हजार 587 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 01 लाख 18 हजार से अधिक आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है। इस निराकरण में जिले का राज्य में 8वां स्थान है।
कलेक्टर ने बताया कि शेष आवेदनों का निराकरण जारी है, और कॉल सेंटर के माध्यम से आवेदकों से संपर्क कर उनकी प्रतिक्रिया ली जा रही है।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह पहल आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं की पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
समाधान शिविरों की जानकारी:
सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत 05 मई से 31 मई तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 35 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी और शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
समाधान शिविर के प्रमुख स्थान:
-
ग्राम पंचायतों में:
-
05 मई को ग्राम दौना
-
06 मई को मंदिर परिसर सेतगंगा
-
07 मई को स्कूल मैदान राम्हेपुर एन.
-
08 मई को खेल मैदान अमोरा
-
और अन्य स्थानों पर।
-
-
नगरीय निकायों में:
-
07 मई को नगर पंचायत पथरिया में
-
08 मई को नगर पालिका परिषद मुंगेली में
-
09 मई को नगर पालिका परिषद लोरमी में
-
14 मई को नगर पंचायत सरगांव में
-
और अन्य स्थानों पर।
-
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:
-
शिविरों में कम्प्यूटर सिस्टम सहित अन्य उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि मौके पर आवेदन की स्थिति जांची जा सके।
-
आवेदक यदि निराकरण से संतुष्ट नहीं होते तो वे पुनः आवेदन कर सकेंगे।
-
सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
-
गर्मी के मद्देनजर मनियारी नीर प्याऊ और शरबत की व्यवस्था की जाएगी।
शिविर में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी आम जनता से संवाद करेंगे और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे।
