परिमल ब्यापारी, संवाददाता बचेली
धर्मपाल मिश्रा, ब्यूरो चीफ, बस्तर संभाग, नवभारत टाइम्स 24X7
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत 8 अक्टूबर 2025 को सेजस हिंदी माध्यमिक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बचेली में शाला का सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती ई. बी. लाल (सेवानिवृत्त व्याख्याता), विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चंद्रकला ठाकुर, शिक्षकगण, अभिभावक एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अंकेक्षण का संचालन श्रीमती डॉ. फिरदौस, व्याख्याता, कन्या शिक्षा परिसर पातर रास द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से 20 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विभिन्न विषयों पर मूल्यांकन किया। इस प्रक्रिया में विद्यालय की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के पिछले तीन वर्षों के परीक्षा परिणाम, शिक्षकों की उपस्थिति, मूलभूत सुविधाएँ, प्रयोगशाला की स्थिति आदि का विस्तृत आकलन किया गया।
कार्यक्रम में सभी शिक्षक, व्याख्याता एवं छात्राएँ पूर्ण उत्साह और सहयोग के साथ सम्मिलित हुईं। यह अंकेक्षण विद्यालय की गुणवत्ता सुधार एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

Author: Deepak Mittal
