हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 28 यात्री घायल
फतेहपुर शेखावाटी (राजस्थान): जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात एक भयावह सड़क दुर्घटना ने हर किसी को दहला दिया। खाटूश्यामजी जा रही एक स्लीपर बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत होने से बस चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 यात्री घायल हो गए। घायलों में 7 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
तेज रफ्तार में आमने-सामने की टक्कर, बस का अगला हिस्सा चकनाचूर
दुर्घटना रात करीब 10:40 बजे फतेहपुर के पास हुई। बताया जा रहा है कि स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी और ट्रक झुंझुनू से बीकानेर की तरफ। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्री अपनी सीटों में ही फंस गए।
घटनास्थल पर मचा हाहाकार, बचाव में लगी पुलिस और स्थानीय लोग
टक्कर होते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। चलते वाहन रुकने लगे और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद फंसे यात्रियों को निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। सभी घायलों को फतेहपुर और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीमें इलाज में जुटी हैं।
3 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
मृतकों में बस ड्राइवर कमलेश और यात्री मयंक शामिल हैं, जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी बाकी है। गंभीर रूप से घायल अनंत, तुषार, राजेश, प्रवीण, रंजना, मुक्ता बेन, आशीष, निलेश सहित 15 लोगों को सीकर के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। अन्य 13 घायलों का इलाज फतेहपुर के स्थानीय अस्पताल में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया भयावह मंजर
बस में सवार शीला बेन, जिन्हें दुर्घटना में नाक में फ्रैक्चर आया है, ने बताया कि
“हम खाटूश्यामजी जा रहे थे। ज़्यादातर यात्री सो रहे थे कि तभी अचानक जोरदार झटका लगा। बस रुकते ही हर तरफ चीखें गूंज रही थीं।”
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती आशंका तेज रफ्तार और लापरवाही की ओर इशारा करती है।
यह हादसा फिर एक बार हाईवे सुरक्षा और रफ्तार पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8121246
Total views : 8122012