क्या सिर्फ ₹2000 की छोटी-सी SIP से आप करोड़पति बन सकते हैं? जवाब है- हां फर्क सिर्फ इतना है कि आपको इसमें धैर्य और समय दोनों की ज़रूरत होगी। SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की असली ताकत ‘कम्पाउंडिंग’ में है, जिसमें आपके निवेश पर मिलने वाला ब्याज भी आगे चलकर ब्याज कमाने लगता है।
कितना मिलता है रिटर्न
अगर आप हर महीने ₹2000 की SIP करते हैं और सालाना औसतन 12% रिटर्न मिलता है, तो 10 साल में आपका पैसा लगभग ₹4.65 लाख तक पहुंच जाएगा। निवेश जितना लंबा होगा, उतना ही तेज ग्रोथ दिखाई देगी। 15 साल में यह रकम करीब ₹9.98 लाख, और 20 साल में लगभग ₹19.86 लाख तक पहुंच सकती है।
इसी तरह, अगर आप लगातार 25 साल तक SIP करते हैं, तो ₹6 लाख का निवेश बढ़कर करीब ₹40 लाख हो जाएगा। 30 साल में यह आंकड़ा लगभग ₹80.95 लाख तक पहुंच जाएगा। और अगर आप 32 साल तक धैर्य रखें, तो यही छोटी-सी SIP आपको ₹1 करोड़ का फंड दे देगी।
यहीं से असली खेल शुरू होता है। जैसे-जैसे समय बढ़ता है, कम्पाउंडिंग आपके पैसे को और तेजी से बढ़ाती है। अगर आप 25 साल तक हर महीने ₹2000 डालते हैं, तो कुल निवेश केवल ₹6 लाख होगा, लेकिन इसकी वैल्यू बढ़कर करीब ₹40 लाख तक पहुँच जाएगी। 30 साल में यह फंड लगभग ₹80.95 लाख तक पहुँच सकता है। और अगर आप 32 साल तक लगातार निवेश करें, तो आपका यह छोटा-सा निवेश आपको ₹1 करोड़ का फंड दे सकता है।
ध्यान देने वाली बात
₹2000 की SIP कोई बहुत बड़ी राशि नहीं है, लेकिन नियमितता और लंबे समय तक निवेश बनाए रखने से यह आपके लिए एक बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकती है। यही वजह है कि कहा जाता है- SIP छोटे निवेशकों को भी करोड़पति बना सकती है, बस शर्त है कि आप इसे बीच में न रोकें।

Author: Deepak Mittal
