कमरे के भीतर खामोशी… बाहर बेचैनी! निजी बैंक कर्मचारी की संदिग्ध मौत से हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

हमीरपुर: शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निजी बैंक के एक कर्मचारी का शव उसके किराए के कमरे में मिला। मृतक बैंक कर्मचारी अकेले रह रहा था और कमरे के अंदर ही बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान सरकाघाट निवासी करीब 37 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जो हमीरपुर में एक निजी बैंक की एग्रीकल्चर विंग में तैनात था। बताया जा रहा है कि वह गुरुवार से ही अपने परिजनों के फोन कॉल रिसीव नहीं कर रहा था, जिससे परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही थी।

पत्नी को हुआ शक, टूटा दरवाज़ा और दिखा दर्दनाक मंजर

शुक्रवार को मृतक की पत्नी बैंक शाखा पहुंची और कर्मचारियों को पूरी स्थिति बताई। इसके बाद जब वे सभी युवक के किराए के कमरे पर पहुंचे, तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाज़ा नहीं खुला, तो उसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया

अंदर का नजारा देख सभी स्तब्ध रह गए—
युवक बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था, शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं थी।

प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की आशंका

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम शनिवार को

पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शनिवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment