श्रीरामलला दर्शन योजना: 64 तीर्थयात्रियों के दल को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए किया गया रवाना….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल  : मुंगेली -श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत कलेक्टर  राहुल देव के मार्गदर्शन में 64 तीर्थयात्रियों के दल को आज हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया। इन सभी तीर्थयात्रियों को दो बसों के माध्यम से बिलासपुर रेल्वे स्टेशन तक भेजा गया।

वहां से सभी स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे। उप संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भूमिका देसाई ने बताया कि तीर्थयात्रियों का गुलाल व पुष्पाहार से स्वागत कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय, गणमान्य नागरिक उमाशंकर साहू,  मिट्ठूलाल यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत मुंगेली सीईओ  राजीव तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जाता है।

सभी तीर्थयात्रियों को रास्ते में खाने-पीने, अयोध्या में ठहरने और दर्शन के बाद वापस घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment