
निर्मल अग्रवाल : पथरिया- पथरिया विकास खंड के ग्राम पेंड्री (स) से यह मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंड्री (स) स्थित प्राथमिक शाला जो की स्कूल समय से पहले दोपहर लगभग 3:00 बजे ही बंद कर दिया गया और शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
इस विषय की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वीडियो बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से उच्च अधिकारियों को दिया गया ।
विषय पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पवित्र सिंह बेदी ने शिक्षकों के उक्त कृत्य को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और उदासीन मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बीईओ बेदी ने कहा कि शिक्षकों का यह कृत्य छ. ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के (3) का स्पष्ट उलंघन है । तीन दिवस के अंदर शिक्षकों द्वारा उचित और संतोषजनक जवाब न मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
इस तरह के मामलों में बच्चों के भविष्य को संवारने की जगह खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों पे बड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जो खुले आम इस तरह मनमानी करते नज़र आ रहे है।
