रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हथबंद–तिल्दा नेवरा रेलवे सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण कार्य के चलते 11 और 12 जनवरी को 8 पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। इस फैसले से रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ना तय है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, निर्माण कार्य के कारण ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
आधे रास्ते तक ही चलेंगी ये ट्रेनें
इस दौरान गोंदिया–झारसुगड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेनें 11 जनवरी को पूरे रूट की बजाय आधे रास्ते तक ही चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को बीच सफर में ही उतरना पड़ सकता है।
पहले से ही रद्द है यह एक्सप्रेस ट्रेन
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का असर पहले से ही लंबी दूरी की ट्रेनों पर दिख रहा है।
टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114) को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए पहले ही रद्द किया जा चुका है।
रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
रद्द की गई ट्रेनों में शामिल हैं—
-
रायपुर–बिलासपुर पैसेंजर
-
कोरबा–रायपुर पैसेंजर
-
गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू
-
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैसेंजर ट्रेन
-
अन्य स्थानीय पैसेंजर सेवाएं
रेलवे ने क्या कहा?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग और निर्माण कार्य के कारण यह फैसला लिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि सफर से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231