रायपुर: छत्तीसगढ़ में ठंड ने एक बार फिर रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दिसंबर के बाद अब जनवरी भी ठिठुरन भरी रहने वाली है। मकर संक्रांति से पहले सर्द रातों से राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
हालांकि 24 से 48 घंटे बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन यह राहत नाममात्र की ही होगी। ठंड का असर फिलहाल बना रहेगा और लोगों को अभी और सर्द रातों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों तक उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो इलाकों में शीतलहर चल सकती है। गुरुवार को पहले ही सरगुजा और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर देखा गया। पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ इसकी प्रमुख वजह है, जो इस समय उत्तरी पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 3 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसके अलावा उत्तर भारत के ऊपर करीब 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर तेज गति से चल रही पश्चिमी जेट स्ट्रीम भी तापमान में गिरावट का कारण बन रही है।
मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक जिन जिलों में शीतलहर की संभावना जताई है, उनमें सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बेमेतरा शामिल हैं।
वहीं 10 जनवरी को दुर्ग समेत कुछ इलाकों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141823
Total views : 8154235