उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं. यहां के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा में पुलिस ने कुख्यात अपराधी संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.
उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. फैसल पर लूट, रंगदारी और हत्या के 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे.
इस मुठभेड़ के दौरान झिंझाना थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह बाल-बाल गोली लगने से बचें जबकि सिपाही दीपक पैर में भी गोली लग गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
एक लाख का आरोपी एनकाउंटर में ढेर
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की देर शाम कुख्यात बदमाश फैसल ने अपने एक साथी के साथ वेदखेड़ी बाग के पास भैया दूज का पर्व मनाकर लौट रहे पति-पत्नी के साथ लूटपाट की. इस दौरान आरोपियों ने उनसे मोटरसाइकिल, मोबाइल और तीन हज़ार रुपये नगद लूट लिए थे, जिसके बाद आरोपी झिंझाना की ओर भाग गए.
पुलिस के मुताबिक थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा के पास झिंझाना थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना एवं एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह टीम के साथ भोगी माजरा से मछरोली मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेर लिया जिसके बाद मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से आरोपी फैसल ढेर हो गया जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया.
एनकाउंटर में मारा गया शार्प शूटर फैसल कुख्यात अपराधी संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था, उस पर पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. उस पर हत्या, लूट जैसी 18 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने डेढ़ महीने पहले ही इसके साथी शाहरुख पठान को भी मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था.
एक सिपाही भी मुठभेड़ में घायल
इस मुठभेड़ के दौरान कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना व एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह गोली लगने से बाल बाल बच गए. जबकि एसओजी टीम में कांस्टेबल दीपक गोली लगने से घायल हो गया जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज कराया जा रहा है.
Author: Deepak Mittal









