राजनांदगांव। बागनदी थाना क्षेत्र के सड़क चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ट्रक की भिड़ंत में कार सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के इंदौर आरटीओ से रजिस्टर्ड मारुति अर्टिगा कार तेज रफ्तार से नागपुर से राजनांदगांव की ओर आ रही थी।

इसी दौरान ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हट गया, कार डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा पहुंची और राजनांदगांव की तरफ से आ रहे दूसरे वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में कार में सवार सभी यात्रियों को अंदरूनी गंभीर चोटें आईं, जिनमें 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गंभीर रूप से घायल चालक को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128618
Total views : 8133923