सनसनीखेज गिरफ्तारी: आधी रात दबोचा गया निष्कासित कांग्रेस विधायक, तीसरे रेप केस ने मचाया सियासी भूचाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सनसनीखेज गिरफ्तारी: आधी रात दबोचा गया निष्कासित कांग्रेस विधायक, तीसरे रेप केस ने मचाया सियासी भूचाल

ई-मेल से आई एक शिकायत ने पलट दी तस्वीर, महिला ने लगाए रेप, जबरन गर्भपात और आर्थिक शोषण के गंभीर आरोप


केरल की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया जब निष्कासित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटथिल को रविवार तड़के स्टेट क्राइम ब्रांच ने तीसरे रेप केस में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी आधी रात करीब 12:30 बजे पालक्काड से की गई, जब मुख्यमंत्री कार्यालय को ई-मेल के जरिए एक नई और बेहद गंभीर शिकायत मिली।

सूत्रों के मुताबिक, शिकायत मिलते ही सीएमओ ने उसे बिना देरी के क्राइम ब्रांच को भेजा, जिसके बाद जांच एजेंसी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विधायक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद ममकूटथिल को पथानामथिट्टा स्थित क्राइम ब्रांच के एआर कैंप ले जाया गया, जहां औपचारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी की गई।

महिला का आरोप: “रेप, क्रूर यौन उत्पीड़न और जबरन गर्भपात”

शिकायतकर्ता महिला ने अपने बयान में दावा किया है कि तिरुवल्ला में विधायक ने उसके साथ रेप और गंभीर यौन उत्पीड़न किया। महिला के अनुसार, यह कृत्य इतना क्रूर था कि उसे गहरे शारीरिक और मानसिक आघात से गुजरना पड़ा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी विधायक ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन गर्भपात करवाया।

यौन अपराध के साथ अब आर्थिक शोषण का भी आरोप

मामले ने तब और भयावह मोड़ ले लिया जब शिकायत में वित्तीय शोषण के आरोप भी सामने आए। महिला का कहना है कि ममकूटथिल ने उस पर पलक्काड में एक फ्लैट खरीदने का दबाव बनाया और उसे बार-बार आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया। जांच अधिकारियों का कहना है कि इन आरोपों की भी गहराई से जांच की जाएगी।

तीन केस, बदल गया खेल

इस नई एफआईआर के दर्ज होते ही राहुल ममकूटथिल के खिलाफ आपराधिक मामलों की संख्या तीन हो गई है।

  • पहले मामले में केरल हाई कोर्ट से उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा मिली थी।

  • दूसरे मामले में ट्रायल कोर्ट ने 21 जनवरी तक अग्रिम जमानत दी थी।

  • लेकिन तीसरी शिकायत के सामने आते ही कानूनी स्थिति पूरी तरह बदल गई और क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आगे क्या?

क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूत, कॉल डिटेल्स और वित्तीय लेनदेन की जांच के लिए आरोपी की कस्टडी रिमांड मांगी जा सकती है।

एक के बाद एक खुलते आरोपों ने न सिर्फ आरोपी विधायक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, बल्कि केरल की सियासत में भी भारी उथल-पुथल मचा दी है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि जांच में आगे कौन-कौन से चौंकाने वाले खुलासे सामने आते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment