कवर्धा: जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुढ़ा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में तंत्र-मंत्र से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्कूल परिसर के एक पेड़ के नीचे एक बच्चे की फोटो रखकर तांत्रिक क्रिया किए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि फोटो में दिख रहे बच्चे की मौत करीब 20 वर्ष पहले हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने जब पेड़ के नीचे बच्चे की फोटो और तंत्र-मंत्र से संबंधित सामग्री देखी तो इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों और पुलिस को दी गई। बताया गया कि यह बच्चा पाठक परिवार से संबंधित था, जिसकी मौत के बाद परिजनों ने उसकी स्मृति में मंदिर बनाकर वहां फोटो स्थापित किया था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर से फोटो निकालकर स्कूल परिसर में लाकर तांत्रिक क्रिया की गई, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।
स्कूल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की गतिविधि सामने आने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में दहशत फैल गई है। कई अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, जिसके चलते कुछ बच्चे डर के कारण स्कूल नहीं जा रहे हैं। घटना के बाद स्कूल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पेड़ के नीचे रखी गई फोटो और अन्य सामग्री को हटाकर परिसर को साफ कराया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन व्यक्ति या समूह शामिल है।
घटना के बाद गांव में भय और चर्चा का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस और प्रशासन लोगों को भरोसा दिलाने का प्रयास कर रहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272