रायपुर/तिल्दा: रायपुर जिले के तिल्दा थाना क्षेत्र में आयोजित मंडई कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मंडई स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कार्यक्रम में मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडई कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते-ही-देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। इसी दौरान आरोपियों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार अथवा घातक वस्तु से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मंडई स्थल की घेराबंदी कर उसे अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं से जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने 5 संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146603
Total views : 8161658