रायपुर | 20 अगस्त 2025
जहां अधिकतर लोग अपना जन्मदिन बड़ी पार्टियों और निजी समारोहों में मनाते हैं, वहीं एसडीएम आरंग अभिलाषा पैकरा ने एक मिसाल पेश की — ऐसा जन्मदिन जो सिर्फ उनका नहीं, बच्चों की खुशियों का भी दिन बन गया।
“प्रोजेक्ट आओ, बाँटें खुशियाँ” के तहत, उन्होंने आज अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्र अंबेडकर-2, आरंग और प्राथमिक शाला रसनी के बच्चों के बीच मनाया। इस मौके पर उन्होंने:
-
बच्चों संग केक काटा
-
उन्हें खीर-पूड़ी जैसे स्वादिष्ट व पोषणयुक्त व्यंजन परोसे
-
कलर पेंसिल और चॉकलेट्स गिफ्ट कर मुस्कानें बांटी
बच्चों के चेहरों पर आई रौशनी और खिलखिलाहट ने माहौल को ऐसा बना दिया, मानो किसी त्यौहार का उत्सव चल रहा हो।
यह पहल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है, जिसका मकसद है — व्यक्तिगत खुशी को सामाजिक सौगात में बदलना।
अभिलाषा पैकरा का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह बताता है कि प्रशासनिक अधिकारी भी अपने संवेदनशील और मानवीय रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

Author: Deepak Mittal
