टोल प्लाजा पर अवैध वसूली पर सत्याग्रह आंदोलन..लेकिन प्रशासन द्वारा किया गया यह कार्य..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कुम्हारी: कुम्हारी स्थित टोल प्लाजा में टोल शुल्क वसूली को लेकर समाजसेवी मुकेश तिवारी, निवासी दुर्ग, ने बुधवार को सुबह 11 बजे से टोल प्लाजा के समीप अनिश्चितकालीन सत्याग्रह अनशन शुरू कर दिया।

उनका कहना है कि पिछले कई वर्षों से नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) द्वारा टोल वसूली की जा रही है, जो अब अनुचित और अनैतिक है। उनका आरोप है कि सड़क निर्माण की पूरी लागत वसूल हो जाने के बावजूद लगातार टोल वसूला जा रहा है, जो गलत है। अगर टोल मरम्मत के नाम पर लिया जा रहा है, तो सड़कों की खराब हालत यह सवाल उठाती है कि मरम्मत का काम ठीक से हो रहा है या नहीं।

मुकेश तिवारी ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण को 20 साल पूरे हो चुके हैं और निर्माता कंपनी अब तक लागत से कई गुना अधिक टोल टैक्स वसूल चुकी है, जो अनैतिक है।

उन्होंने बताया कि उनके इस आंदोलन को दुर्ग साहू समाज और स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर टोल वसूली बंद नहीं की गई, तो वे आमरण अनशन करेंगे।

इस बात की जानकारी मिलते ही भिलाई-3 के तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर और स्थानीय थाना प्रभारी जे.आर. कुर्रे मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने टोल प्लाजा अधिकारियों से बातचीत की और दस्तावेज हासिल किए हैं, जिन्हें उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। आगे की कार्रवाई उनके निर्देशानुसार की जाएगी।

यह कहना है तहसीलदार का

दुर्ग के मुकेश तिवारी द्वारा टोल वसूली के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन की जानकारी मिली है। उनका कहना है कि वर्तमान में हो रही टोल वसूली अनैतिक है और इसका क्या उपयोग हो रहा है, इसकी जानकारी जनता को नहीं दी जा रही।

हमने टोल प्लाजा अधिकारियों से दस्तावेज ले लिए हैं, जिन्हें उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा और उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहना है टोल मैनेजर का

टोल वसूली NHAI की गाइडलाइन्स के अनुसार ही की जा रही है और संबंधित दस्तावेज तहसीलदार को दे दिए गए हैं। यह शुल्क पूर्व निर्धारित शुल्क से कम है, और स्थानीय लोगों को विशेष रियायत भी दी जा रही है।

अभी अभी मुकेश तिवारी जी ने बताया कि

आज दोपहर करीब 2:30 बजे, मेरी प्रार्थना के बावजूद, शासन-प्रशासन ने मुझे बलपूर्वक अनशन स्थल से उठाकर जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया। यह हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है, और हमारी आवाज़ को दबाने का प्रयास है। मैं अभी अस्पताल में हूँ, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।

अब समय आ गया है कि हम इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ और बुलंद करें। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि आगे की रणनीति बनाएं और तुरंत एक नया टेंट लगवाएं। कल हम एक शांति मार्च निकालेंगे और इसके बाद आंदोलन को और उग्र रूप देंगे।

हम शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन प्रशासन का ये रवैया हमें मजबूर कर रहा है कि हम और कड़े कदम उठाएँ।

सभी साथियों से अपील है कि वे संगठित रहें और संघर्ष को मजबूत करें। हमें अपने हक़ की लड़ाई लड़नी होगी और इसे अंजाम तक पहुंचाना होगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *